जो सोसाइटी सरकारी स्कूलों को गोद लेकर न्यूनतम सुविधाओ का समावेश करेगी उसे राज्यपाल द्वारा कराया जाएगा सम्मानित- गंभीर सिंह
मन की संतुष्टि के लिए बच्चों को शिक्षा देने से बड़ा दूसरा कोई कार्य नही: गंभीर सिंह
गाजियाबाद – रविवार को गाजियाबाद के सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह से आरडब्लूऐ फेडरेशन एवं फ्लेट ओनर फेडरेशन गाजियाबाद के चैयरमेन कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी, लाइन पार आरडब्लूए फेडरेशन के अध्यक्ष डा. आर. के. आर्या एवं नेम पाल चौधरी की मुलाकात हुई और शिक्षा के क्षेत्र मे गाजियाबाद से एक नई शुरुआत करने पर विचार विमर्श हुआ |
सच तो यह है कि अगर आप किसी बच्चे को शिक्षा दे देते है तो फिर उसे और किसी मदद की आवश्यकता ही नही पड़ती क्योंकि वो अपनी मदद करने मे खुद सक्षम हो जाता है |
कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने बताया की गाजियाबाद के मोहन नगर जोन मे प्राइमरी और कम्पोजिट विधालयों की संख्या करीब 26 है , सिटी जोन मे प्राइमरी और कम्पोजिट विधालयों की संख्या 27 है , कविनगर जोन मे प्राइमरी और कम्पोजिट विधालयों की संख्या 27 है , विजय नगर जोन मे प्राइमरी और कम्पोजिट विधालयों की संख्या 12 है | कुल मिलाके 82 प्राइमरी स्कूल है | गाजियाबाद मे आरडब्लूऐ और फ्लेट ओनर फेडरेशन एसोसिएशन की संख्या 500 से अधिक है | यानि 7 सोसाइटी मिलकर भी एक सरकारी प्राइमरी स्कूल को गोद लेती है तो सरकारी स्कूल के बच्चों की तकदीर और तसवीर बदल सकती है |
गाजियाबाद के सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह ने कहा कि मन की संतुष्टि के लिए बच्चों को शिक्षा देने से बड़ा दूसरा कोई कार्य नही है | जो सोसाइटी सरकारी प्राइमरी स्कूल को गोद लेती है और वहाँ न्यूनतम सुविधाओ का समावेश करती है तो हम प्रयत्न करेंगे की उस सोसाइटी के आरडब्लूऐ या फ्लेट ओनर फेडरेशन एसोसिएशन को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल माननीय आनंदी बेन पटेल के हाथों से प्रशस्ति पत्र दिलवाया जाए |
लाइन पार आरडब्लूऐ फेडरेशन के अध्यक्ष डा. आर. के. आर्या और सचिव नेम पाल चौधरी ने कहा की हम सरकारी प्राइमरी स्कूलों को गोद लेने का कार्य समयबद्ध तरीके से करेंगे और लोगों को बताएंगे की मन की संतुष्टि के लिए बच्चों को शिक्षा देने से बड़ा दूसरा कोई कार्य नही है |
उपरोक्त के सम्बंध में एक सरकुलर और गोद लेने की विस्तृत जानकारी , कर्तव्य और अधिकार सभी सोसाइटीज के साथ साझा किए जाएंगे |
Comments