आम आदमी पार्टी ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बने संजय यादव

सीएसएन एजेंसी 
गाजियाबाद। आम आदमी पार्टी लगातार उत्तर प्रदेश में अपने संगठन का विस्तार कर रही है इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव एडवोकेट आर टी वर्मा द्वारा संगठन का विस्तार करते हुए जिला गाजियाबाद से पार्टी के वरिष्ठ एवं कर्मठ कार्यकर्ता संजय यादव को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप दिए गए दायित्व का निर्वाह करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी वह सांसद संजय सिंह के आकांक्षाओं के अनुरूप संगठन को गतिशील एवं मजबूत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा संजय यादव को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।